
कानपुर: होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए चार दोस्त डूबे, तीन के शव मिले, एक लापता
कानपुर के महाराजपुर सिलवासा घाट में होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए चार दोस्त डूब गए। वहीं, तैरना न जानने के कारण उनके दो साथी बच गए। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने तीन युवकों के शव बरामद कर लिए, जबकि चौथे की तलाश जारी है।
बचाने की कोशिश नाकाम
घटनास्थल पर मौजूद राजकुमार यादव ने बताया कि युवकों को डूबता देख पास में बकरी चरा रही महिला कैलाशा देवी ने पहले डंडे से खींचने की कोशिश की, फिर अपनी साड़ी फेंककर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
तीन के शव बरामद, एक की तलाश जारी
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे महेंद्र का शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर जमदा गांव के पास मिला। इसके बाद करीब एक बजे राहुल का शव और शाम चार बजे प्रियांशु का शव गंगा में गहराई में मिला। चौथे युवक सुमित की तलाश जारी है।
पीड़ित परिवारों में मातम
डूबे युवकों में प्रियांशु अग्रवाल बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था, जिसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। महेंद्र कुशवाहा पेटीएम में नौकरी करता था, जबकि राहुल सिंह पहले पेटीएम में काम करता था लेकिन अब घर पर ही रहता था। सुमित सिंह ने हाल ही में अपने मोहल्ले में रेस्टोरेंट खोला था।
रील बनाने के दौरान हुआ हादसा
शुक्रवार शाम पांच बजे सेन पश्चिम पारा के न्यू आजादनगर निवासी राहुल सिंह (28), नौबस्ता निवासी सुमित सिंह, श्यामनगर निवासी महेंद्र कुशवाहा (27), और यशोदानगर निवासी प्रियांशु (26) अपने दोस्तों राजकुमार यादव और शिवम साहू के साथ गंगा नहाने गए थे।
राजकुमार और शिवम के अनुसार, काफी देर तक पार्टी करने के बाद नीरज मोबाइल से रील बनाने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए पहले सुमित, फिर राहुल और प्रियांशु भी गंगा में कूद गए, लेकिन सभी डूब गए।
पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। शनिवार को तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि चौथे दोस्त की तलाश जारी है। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
NGV PRAKASH NEWS
