
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
चौथे स्तंभ की प्रशासन द्वारा छीनी जा रही आजादी- संजय जायसवाल
बस्ती 13 जुलाई 24.
रुधौली विधानसभा के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को पत्र भेजकर चौथे स्तंभ की आजादी गौर पुलिस द्वारा छीलने का आरोप लगाया है |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है की गौर पुलिस द्वारा पत्रकार दिलीप पांडे पर मनगढ़ंत साजिश रच कर और पत्रकार के ऊपर फर्जी ढंग से मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें परेशान किया जा रहा है |
पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक को दिए अपने पत्र में कहा है कि पत्रकार दिलीप पांडे निवासी ढोढरी थाना गौर द्वारा जनहित के मुद्दे प्रकाशित करने के कारण विपक्षी चंद्रावती पत्नी रामोल निवासी आमा थाना गौर बस्ती द्वारा पुलिस के षड्यंत्र के तहत मुक्तियामा पंजीकृत किया गया है जो निराधार एवं पूर्ण रूप से गलत है |
उन्होंने आरोप लगाया है कि जनहित एवं अन्य के मुद्दों को खबरों के माध्यम से आवाज बंद कर उठने वाले पत्रकारों के कलाम की आजादी छीनी जा रही है जो अत्यंत गंभीर विषय है |
पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि इस प्रकरण में प्रकाशित खबरों एवं स्थानीय लोगों का बयान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं पत्रकार दिलीप पांडे को मुकदमे से मुक्त किया जाए |
उन्होंने कहा कि जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाए उसके ऊपर विधिक कार्यवाही किया जाए जो अति आवश्यक है |


