जी. पी. दुबे
इस जिले के नए एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ सकेंगे विमान
गोरखपुर 27 सितंबर 24.
गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए यह खुशी का खबर है कि गोरखपुर से भी 24 घंटे विमान सेवा उपलब्ध रहेगी |
अभी तक गोरखपुर से केवल रात 9:00 बजे तक ही विमान के उड़ान की परमिशन मिली थी |
लेकिन अब गोरखपुर के नंदा नगर में बनने वाले नए एयरपोर्ट से विमान 24 घंटे उड़ान भर सकेंगे, यहां पर उड़ान के लिए किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं रहेगी |
यही नहीं 24 घंटे परमिशन मिलने से विमानों की संख्या भी बढ़ेगी और गोरखपुर,लखनऊ तथा वाराणसी की बराबरी कर सकेगा |
यहां बताते चलें कि 1172 करोड़ की लागत से बनने वाले नए एयरपोर्ट पर मुंबई,दिल्ली और लखनऊ की तरह मल्टी टर्मिनल रहेंगे जबकि अभी महज एक ही टर्मिनल है | साथ ही नए एयरपोर्ट से गोरखपुर शहर की दूरी मात्र 1 किलोमीटर के लगभग ही रह जाएगी |
एयरपोर्ट के विस्तार एवं पैसा आवंटित हो जाने से इस सुविधा को जल्द शुरू करने की प्लानिंग शुरू हो गई है | यहां एक बार में 10 जहाज पार्क करने और इसका तीन तरफ से विस्तार करने का प्लान है जिससे तीनों तरफ से यात्री चेक इन या चेक आउट कर सकें |
यहां बताते चलें कि अभी तक गोरखपुर से मात्र 12 उड़ाने ही चल पा रही हैं |