जी. पी. दुबे
पंचायत का तुगलकी फरमान अंतर्जातीय विवाह करने पर तीन परिवारों को किया बेदखल
मैनपुरी 1 अक्टूबर 24.
एक बार फिर पंचायत का तुगलकी फरमान सामने आया है जहां पर अंतर्जातीय विवाह करने पर तीन परिवारों के बहिष्कार का निर्णय सुना दिया गया |
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव खरपरी निवासी क्षत्रिय समाज के एक युवक ने 4 साल पहले दलित समाज के एक लड़की से विवाह कर लिया था |
उसके बाद उसके पारिवारिक भाई ने भी एक दलित लड़की से विवाह कर लिया |
उसके बाद बैठी गांव की पंचायत नें तीनों परिवार के बहिष्कार का निर्णय सुनाते हुए कहा कि जो भी इनसे संबंध रखेगा उसे भी क्षत्रिय समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा |
पंचायत की फैसले से गांव में दो भाग मैं बट गया हैं,एक भाग इसे सामाजिक समरसता के विरुद्ध बता रहा है |
गांव के युवाओं का कहना है कि वह पंचायत के इस फरमान को नहीं मानेंगे और सामाजिक समरसता को बनाए रखेंगे |
युवाओं का कहना है कि गांव के चंद लोगों द्वारा मानसिक पिछड़ेपन का परिचय दिया गया है |
गांव का पूरा क्षत्रिय समाज इस निर्णय से सहमत नहीं है और उनका कहना है कि जो भी पूर्व से संबंध है वह बने रहेंगे |
*9721071175*