जी.पी. दुबे
समस्याओं के निस्तारण मे लापरवाही से सीयम हुए खफा
लखनऊ 1 अक्टूबर 24.
आइजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही से मुख्यमंत्री योगी काफी खफा हैं |
गोंडा,देवरिया,भदोही, ललितपुर,प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़,मिर्जापुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है |
इन जिलों के मिले शिकायतों के निस्तारण के उपरांत फीडबैक में 70% लोगों ने असंतोष जाहिर किया है |
मुख्य सचिव ने इन जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को फटकार लगाते हुए इनसे निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगा गया है |
औरैया लखीमपुर और मेरठ में शिकायतों की निस्तारण में अच्छा प्रदर्शन करने पर वहां के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शाबाशी भी मिली है |
यहां बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी के मंशानुरूप शिकायतों के निस्तारण में संबंधित विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा अपने मनोरूप रिपोर्ट लगाकर उसका निस्तारण कर दिया जाता है, और शिकायतकर्ता की समस्या जस की तस मौजूद रहती है
*9721071175*