जी. पी. दुबे
9721071175
स्कूल की महिला क्लर्क ने फीस के नाम पर ठगे एक करोड़ नौ लाख
उत्तरकाशी 3 अक्टूबर 24..
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी से ठगी का बहुत बड़ा मामला प्रकाश में आया है,जहां पर स्कूल की महिला क्लर्क ने 10 वर्षों में बच्चों के फीस के नाम पर एक करोड़ 9 लाख रुपए गबन कर दिया |
मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की बैलेंस शीट तैयार करने के लिए अकाउंटेंट ने बैलेंस शीट तैयार किया |
स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की है |
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है जहां लेखा प्रभारी के पद पर तैनात कलर्क अनुराधा ने फर्जी फीस रशीद तैयार कर अभिभावकों से फीस तो ले ली लेकिन उसे स्कूल में बकाया दिखा दिया | क्लर्क द्वारा स्कूल प्रबंधन को यह बताया गया कि उन्होंने फीस जमा करने के लिए समय मांगा है |
लेकिन जब कुछ छात्रों की फीस लगातार बकाया होने लगी तो प्रधानाचार्य ने छात्रों के अभिभावकों से संपर्क किया | जिससे धोखाधड़ी का का शक पैदा हुआ |
वही जब चार्टर्ड अकाउंटेंट से बैलेंस शीट तैयार करवाई गई तो बड़े धनराशि से मामले का खुलासा हुआ |
आरोपी क्लर्क पर 2017 से 2024 तक बच्चों की फीस की धनराशि गबन करने का आरोप है |
फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |