
Gyan Prakash Dubey
हरदोई में शादी बनी मौत का मैदान: ट्रैक्टर से कुचले गए बाराती, डीजे पर गाने को लेकर हुआ विवाद
हरदोई 22 नवंबर 24.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में शादी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब डीजे पर गाना बदलवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया। सत्यपाल नामक व्यक्ति की बेटी की शादी में बारात आई थी, लेकिन बाराती और घराती पक्ष के बीच गाने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया और शादी की रस्में शुरू की गईं।
हालांकि, कुछ देर बाद जब बाराती पंडाल में खाना खा रहे थे, तभी लड़की के परिवार के कल्लू, रजनीश और राज किशोर उर्फ छोटे ने बारातियों से दुबारा झगड़ा शुरू कर दिया। हालात और बिगड़ गए जब कल्लू ने गुस्से में ट्रैक्टर लेकर बारातियों को कुचल दिया। इस हमले में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिससे शादी का माहौल पूरी तरह से अशांत हो गया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि छोटे-मोटे विवाद किस तरह बड़ी त्रासदी में बदल सकते हैं। शादियों जैसे पवित्र आयोजनों को बेहतर समन्वय और संयम से खुशहाल बनाया जा सकता है, लेकिन जब अहंकार और आक्रोश हावी हो जाता है, तो परिणाम भयावह हो जाते हैं।



