Gyan Prakash Dubey
गन्ने के खेत से आ रही थीं आवाजें, सुनते ही घर की तरफ भागे बच्चे
मेरठ, 27 दिसंबर 2024:
यूपी के मेरठ में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। कड़कड़ाती ठंड में मात्र 24 घंटे पहले जन्मी एक नवजात बच्ची को उसकी मां ने गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में छोड़ दिया। लेकिन इस निर्दयी हरकत के बावजूद मासूम बच्ची ने जिंदगी की जंग जीत ली। बच्ची फिलहाल जिला अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी मुस्कान सबको मंत्रमुग्ध कर रही है।
घटना मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव रूहासा की है। तड़के कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें किसी के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वे खोजबीन करते हुए अफजाल के गन्ने के खेत तक पहुंचे। वहां नग्न अवस्था में ठंड से कांपती नवजात बच्ची को देखकर बच्चे घबरा गए।
तुरंत घर पहुंचकर उन्होंने अपनी मांओं को यह बात बताई। शबाना और रूखसारा नामक महिलाओं ने फौरन कपड़े लेकर बच्ची को अपनी गोद में उठाया। उन्होंने उसे कपड़ों में लपेटा और अपने आंचल की गर्मी दी। बच्ची की चीखें धीरे-धीरे शांत हो गईं।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल-112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। शबाना और रूखसारा ने बच्ची को पालने की इच्छा जताई, लेकिन पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया।
बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्रभारी डॉ. सचिन ने बताया कि नवजात सिर्फ 24 घंटे पुरानी है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार देखभाल कर रही है। बच्ची की मुस्कान और किलकारियां सभी का मन मोह रही हैं। वहीं, ग्रामीण उस मां को कोस रहे हैं, जिसने उसे मरने के लिए छोड़ दिया।