Gyan Prakash Dubey
नाबालिक ने रोते हुए थाने में कहा मैं प्रेग्नेंट हूं- बाबा खेत में,चाचा कमरे में और पापा हाथ पैर बांध कर करते हैं दरिंदगी
औरैया 27 दिसंबर 24.
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से ऐसी सनसनीखेज और दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है |
जहां पर एक नाबालिक 12 वर्षीय किशोरी ने अपने बाबा ,पिता और चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम अपनी मौसी के साथ बिधूना कोतवाली पहुंची 12 वर्षीय नाबालिक किशोरी ने पुलिस को दिए हुए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके बाबा द्वारा खेत, में चाचा द्वारा कमरे में तथा पिता द्वारा उसका हाथ पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा था और वह अब प्रेग्नेंट हो गई है |
मामले में बिधूना थाना की पुलिस ने मामले को उच्च अधिकारियों से बताया | जिस पर उच्च अधिकारियों ने आरोपियों पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच का आदेश दिया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा |
पीड़िता के अनुसार उसके 40 वर्षीय पिता किसी करते हैं | बाबा 60 वर्ष तथा चाचा 35 वर्ष बकरियां चराते हैं |
उसने कहा कि तीनों मिलकर उसका शारीरिक शोषण करते हैं | जिसके कारण उसकी मां उसे लेकर दिल्ली चली गई थी |
उसने बताया कि कुछ समय पहले पिता और चाचा दिल्ली पहुंचकर उसे अपने साथ गांव ले आए |
उसने कहा कि लगभग 1 साल से बाबा खेत में, चाचा कमरे में अकेला पाकर और उसके पिता उसका हाथ पर बात कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करते हैं |
साथ ही किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी | इस कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया और सब कुछ सहती रही |
कहा कि अभी हाल में उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है | जब उसने यह बात तीनों आरोपियों को बताई तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया और हत्या की योजना बनाने लगे |
इस बीच मौका पाकर किशोरी ने हिम्मत जुटाते हुए अपने मौसी के दिबियापुर पहुंच कर उन्हें सारी बात बताया |
उसके बाद मौसी के साथ कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाया |
पुलिस ने आरोपी पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया |
अपर पुलिस अधीक्षक अलोक मिश्रा ने कहा नाबालिक के साथ बाबा, चाचा व पिता द्वारा दुष्कर्म का मामला और 2 माह की प्रेग्नेंट होने का मामला सामने आया है |
पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच कर रही है |