
Gyan Prakash Dubey
नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, तीन शातिर ठग गिरफ्तार
नोएडा, 30 दिसंबर 2024 (NGV PRAKASH NEWS) – उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बेरोजगार युवाओं को नौकरी और लाइफ टाइम मेंबरशिप के नाम पर ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिहान, अमित सिंह सिसौधिया और दीपांशु त्यागी के रूप में हुई है।
फर्जी रजिस्ट्रेशन कर लाखों की ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी शाइन डॉट कॉम से बेरोजगार युवाओं का डाटा खरीदते थे और उन्हें कॉल कर नौकरी दिलाने व लाइफ टाइम मेंबरशिप का झांसा देकर ठगी करते थे। प्रत्येक व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,900 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराते और फिर फोन बंद कर देते थे।
पहले भी हो चुका है रिहान गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी रिहान इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामले में 4 जून 2023 को थाना बिसरख से जेल गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद पुलिस ने 2024 में उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था, लेकिन वह वांछित चल रहा था।
गौर सिटी मॉल में चल रहा था फर्जी ऑफिस
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी गौर सिटी मॉल की पांचवीं मंजिल पर आरके इंटरप्राइजेज नाम से फर्जी ऑफिस चला रहे थे। अमित सिंह इस कॉल सेंटर का डायरेक्टर और दीपांशु कॉलर का काम करता था।
डाटा खरीदकर करते थे ठगी
पूछताछ में रिहान ने बताया कि उन्होंने 25,000 आवेदकों का डाटा 1.20 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद कॉल कर बेरोजगार युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करते और पैसे वसूलने के बाद फोन बंद कर देते थे।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का एक और डायरेक्टर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। रिहान, जो पहले भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है, बार-बार ठिकाने बदलकर धोखाधड़ी करता था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी और साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS
