
*Gyan Prakash Dubey*
भोपाल में 15 स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड, 68 युवक-युवतियां पकड़े गए
भोपाल 5 जनवरी 25.
शनिवार शाम को भोपाल पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। इस छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं। पुलिस को लंबे समय से इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस की विशेष कार्रवाई
भोपाल पुलिस ने 150 पुलिसकर्मियों की 10 टीमें बनाकर शाम छह बजे से रात नौ बजे तक यह कार्रवाई की। चार प्रमुख स्पा सेंटरों में पुलिस को 35 युवतियां और 33 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
स्पा सेंटरों से पकड़े गए लोगों का विवरण
- ग्रीन वैली स्पा सेंटर, बागसेवनिया – 22 युवतियां, 18 युवक
- नक्षत्र स्पा सेंटर, मानसरोवर कांप्लेक्स – 4 युवतियां, 4 युवक
- मिकाशो स्पा सेंटर, एमपी नगर – 3 युवतियां, 4 युवक
- वैलनेस स्पा सेंटर, नेहरू नगर – 6 युवतियां, 6 युवक
अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि
छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस के पहुंचते ही कुछ स्पा सेंटरों में लोग भागने लगे, जबकि कुछ स्थानों पर ताले लगे मिले।
आरोपियों पर केस दर्ज
पकड़े गए युवक-युवतियों के खिलाफ महिला थाना, बागसेवनिया, कमलानगर और एमपी नगर थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस का बयान
एसीपी क्राइम मुख्तार कुरैशी ने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। पुलिस अब इन सेंटरों के संचालकों की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
जांच जारी
इस घटना के बाद भोपाल पुलिस ने अन्य स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की बात कही है। अनैतिक कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

