लेडी डॉन : जिससे पूरा महाकमा था परेशान

Gyan Prakash Dubey

इंदौर में लेडी डॉन और जेल प्रहरी गिरफ्तार, ड्रग्स सप्लाई का बड़ा खुलासा

इंदौर, 5 जनवरी 2025।
मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराध शाखा ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल लेडी डॉन और एक जेल प्रहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स बरामद की गई है।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक यादव (निवासी मॉडल विलेज कॉलोनी) और श्रुति निषाद (20 वर्ष, निवासी भगत सिंह नगर, बाणगंगा) के रूप में हुई है। श्रुति एक डांसर के रूप में काम करती थी और हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का काम करती थी।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने आरोपियों के पास से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। इसके अलावा, एक कार भी जब्त की गई है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था।

एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपी डिलीवरी देने के लिए एमआर-04 (लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास) पहुंचे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पब और पार्टियों में होती थी सप्लाई

श्रुति निषाद होटल, रेस्टोरेंट और पब में डांस के बहाने ड्रग्स बेचती थी। वहीं, दीपक जेल प्रहरी होने के बावजूद ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा बना हुआ था।

आरोपियों ने कबूला अपराध

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान के ड्रग माफिया से सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे।

कार्रवाई के दौरान जब्त सामान

20.30 ग्राम ब्राउन शुगर

10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स

कार (एमपी 09 सीयू 8756)

आईडी कार्ड

एलएसडी और एमडी ड्रग्स के साथ एक और गिरफ्तारी

पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने एक और ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम आनंद बिस्ट को राऊ क्षेत्र से पकड़ा गया। उसके पास से एलएसडी और एमडी ड्रग्स बरामद हुई। शिवम टोकन सिस्टम के जरिए नशे के सौदे करता था।

जांच जारी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और ड्रग सप्लाई नेटवर्क में जुड़े अन्य पैडलर्स और सप्लायर्स की तलाश की जा रही है।

एसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि शहर में ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *