जी.पी.दुबे
97210 711 75
कप्तानगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली यूरिया फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक फरार
NGV PRAKASH NEWS
बस्ती 16 जनवरी 25.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में कप्तानगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ियों में उपयोग होने वाले नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार कमलेंद्र सिंह और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ नेशनल हाईवे के किनारे गडहा गौतम गांव के पास स्थित नकली यूरिया फैक्ट्री पर कार्रवाई की।
नकली फ्लूइड का बड़ा कारोबार
जांच में पता चला कि बस्ती जिले में लंबे समय से नकली यूरिया का कारोबार फैला हुआ है।
हाईवे पर कई स्थानों पर नकली यूरिया बिना रोक-टोक बेचा जा रहा था। गडहा गांव के पास पकड़ी गई इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली फ्लूइड बरामद किया गया, जिसे बीएस 6 गाड़ियों में उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह फैक्ट्री पिछले तीन महीने से संचालित हो रही थी। मकान मालिक ने किराये पर जगह देकर इसे संचालन की अनुमति दी थी। विभाग ने मकान मालिक से एग्रीमेंट की पत्रावली भी जब्त की है।
संचालक फरार, जिम्मेदारों पर सवाल
छापेमारी के दौरान नकली फ्लूइड फैक्ट्री का संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस और कृषि विभाग इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटे हैं। सवाल उठता है कि तीन महीने से संचालित इस फैक्ट्री की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों नहीं मिली।
लंबी लिस्ट तैयार, कार्रवाई जारी
कप्तानगंज पुलिस ने नकली यूरिया कारोबारियों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के नकली यूरिया कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी अवैध कारोबार की सूचना तुरंत दें।
NGV PRAKASH NEWS