
पति ने गंदी तस्वीरें खींचकर किया ब्लैकमेल, 10 लाख न देने पर इंस्टाग्राम पर किया वायरल
आगरा में एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता का कहना है कि पति ने सोते समय उसकी गंदी तस्वीरें मोबाइल से खींच लीं और फिर मायके वालों से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। जब रुपये नहीं मिले, तो अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।
शादी के बाद बदला पति का व्यवहार
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 1 मई 2023 को सदर थाना क्षेत्र में हुई थी। शुरू में सबकुछ ठीक चला, लेकिन कुछ दिनों बाद पति ने मायके से 10 लाख रुपये लाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। पीड़िता ने मायके वालों की आर्थिक स्थिति का हवाला दिया, लेकिन पति नहीं माना।
ब्लैकमेल करने के लिए खींची गंदी तस्वीरें
जब किसी भी तरह पति का जोर नहीं चला, तो उसने अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करने की साजिश रची। पीड़िता ने बताया कि उसे भरोसा नहीं था कि उसका पति महज 10 लाख रुपये के लिए इतनी नीच हरकत कर सकता है।
इंस्टाग्राम पर वायरल की तस्वीरें
पीड़िता के मुताबिक, पति ने उसकी अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। जब उसने ये तस्वीरें देखीं, तो उसके होश उड़ गए। इतना ही नहीं, सास-ससुर और देवर ने भी पति का ही साथ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता ने महिला थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्य संकलन कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
