जी.पी.दुबे
97210 711 75
बस्ती, 18 जनवरी 2025
परशुरामपुर। शृंगीनारी स्थित शांता देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक नाबालिग किशोरी की अधेड़ व्यक्ति से शादी की कोशिश पुलिस की तत्परता के कारण नाकाम हो गई।
सूत्रों के अनुसार, हर्रैया क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को परिजन शादी के लिए मंदिर लेकर पहुंचे थे। बारात गाजे-बाजे के साथ दोपहर करीब दो बजे पहुंची। शादी के दौरान यह खुलासा हुआ कि दूल्हे की उम्र 50 वर्ष से अधिक है। इसी बीच, किसी ने परशुरामपुर थाने को इस गैरकानूनी शादी की सूचना दी।
सूचना पाकर परशुरामपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनिंद्र त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद शादी रुकवा दी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दूल्हा और बाराती मौके से भाग निकले।
किशोरी और उसके परिजनों को पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की। वहीं, मंदिर के पुजारी को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गैरकानूनी घटनाओं पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
NGV PRAKASH NEWS