
हिसार में बेटा न होने के गम में मां ने बेटियों संग नहर में लगाई छलांग; दो की मौत, एक की तलाश जारी
हिसार, 23 जनवरी 2025.
हरियाणा के हिसार जिले के साहू गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 30 वर्षीय नीलम ने बेटा न होने के गम में अपनी ढाई महीने की बेटी दीपांशु और 11 वर्षीय बड़ी बेटी को लेकर नहर में छलांग लगा दी। नीलम और उसकी छोटी बेटी के शव सिरसा के नाथूसरी चौपटा के पास माइनर से बरामद किए गए हैं, जबकि उसकी बड़ी बेटी की तलाश अभी जारी है।
मानसिक तनाव का कारण बना बेटा न होना
पुलिस के अनुसार, मृतका के पति अमरजीत ने बताया कि नीलम लंबे समय से मानसिक तनाव में थी। उसके चार बेटियां थीं, लेकिन बेटा न होने की वजह से वह परेशान रहती थी। अमरजीत, जो सिंचाई विभाग में कार्यरत है, ने इस घटना के पीछे यही कारण बताया।
दवा लाने के बहाने घर से निकली थी
20 जनवरी 2025 को नीलम अपनी ढाई महीने की बेटी दीपांशु और बड़ी बेटी को साथ लेकर घर से निकली थी। उसने पड़ोस के सनियाना गांव से दवा लाने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी।
दो शव बरामद, एक की तलाश जारी
पुलिस ने खोजबीन शुरू की और मंगलवार रात (22 जनवरी) सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा इलाके में नहर से नीलम और दीपांशु के शव बरामद किए। 11 वर्षीय बड़ी बेटी की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस ने इस मामले में अमरजीत के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
NGV PRAKASH NEWS

