जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई कर दिए यह सख्त निर्देश

जी. पी.दुबे
97210 711 75

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुनीं शिकायतें, मौके पर दिए निस्तारण के निर्देश

बस्ती, 01 फरवरी 2025 – जनता की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भानपुर तहसील के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने की, जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति समस्या के समाधान की उम्मीद लेकर सरकारी कार्यालय आता है, इसलिए उसका उचित निस्तारण हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की गहन समीक्षा की और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि विवाद से संबंधित जनशिकायतों को प्राथमिकता देने को कहा और यह भी निर्देश दिया कि शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने संबंधित विभागों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि आम जनता तक इन योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुंचे और वे लाभान्वित हो सकें।

कुल 45 शिकायतें हुईं दर्ज

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें –

राजस्व विभाग से संबंधित 21 शिकायतें,

पुलिस विभाग से 05,

विद्युत विभाग से 10,

विकास और पूर्ति विभाग से 03-03,

नगर पंचायत से 02,

शिक्षा विभाग से 01 शिकायत प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका है, वे संबंधित विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ समाधान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस डीडीओ अजय कुमार, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, डीएचओ अरुण मिश्रा, बीएसए अनूप तिवारी, सीवीओ राजेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *