
बलिया: श्रवण हत्याकांड का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए श्रवण हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या की साजिश रचने वाली एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो ईंट भी बरामद की हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, जबकि कुछ और आरोपी अभी फरार हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
27 जनवरी की सुबह श्रीनगर ग्राम पंचायत के मेघा मठ स्कूल के पीछे जयशंकर यादव उर्फ श्रवण (निवासी सबलपुर करमानपुर, थाना बैरिया) का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। श्रवण के चाचा हरिओम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जब श्रवण के कॉल डिटेल्स और बातचीत की जांच की, तो मामले की कड़ियां जुड़ने लगीं।
गिरफ्तार आरोपी और हत्या की वजह
शनिवार को थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने श्रवण हत्याकांड में मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह (निवासी पियरौटा) को पियरौटा नहर पुलिया से और चंद्रावती देवी (पत्नी लक्ष्मण यादव, निवासी सबलपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चौंकाने वाली वजह सामने आई।
ग्रामीणों के अनुसार, चंद्रावती का पति लक्ष्मण यादव प्रॉपर्टी डीलर था, और श्रवण उसके साथ काम करता था। लक्ष्मण, श्रवण को बेहद मानता था, जो चंद्रावती को पसंद नहीं था। इसी दौरान श्रवण ने चंद्रावती की कुछ शिकायतें लक्ष्मण से कर दीं, जिससे वह और भड़क गई। गुस्से में आकर चंद्रावती ने श्रवण को घर आने से रोक दिया और उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
चार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
चंद्रावती ने श्रवण को रास्ते से हटाने के लिए चार युवकों को तैयार किया। उन्होंने श्रवण को खाने-पीने के बहाने बुलाया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया गया। हालांकि, हत्या के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
NGV PRAKASH NEWS

