छावनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब माफियाओं पर तगड़ा प्रहार

*G. P. Dubey*

छावनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब माफियाओं पर तगड़ा प्रहार

बस्ती 2 फरवरी 25.

अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ बस्ती पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन के निर्देश पर थाना छावनी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोला। इस अभियान की अगुवाई कर रहे थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ सरयू नदी के किनारे चल रहे अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ दबिश दी और शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी।

भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में चला जबरदस्त अभियान

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांझा क्षेत्र, छतौना, चांदपुर, कल्याणपुर और संदलपुर में छापेमारी कर अवैध शराब के काले कारोबार पर बड़ा प्रहार किया। पुलिस ने मौके पर 450 लीटर लहन नष्ट किया और 4 भट्ठियों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।

अवैध शराब के खिलाफ भानु प्रताप सिंह की रणनीति

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में छावनी पुलिस लगातार अवैध शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बार भी उनकी रणनीति पूरी तरह से सफल रही और सरयू नदी के किनारे चल रहे अवैध शराब के गोरखधंधे पर बड़ा वार किया गया।

छावनी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

इस पूरे अभियान में थाना छावनी पुलिस के साथ चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह और उनकी टीम भी पूरी मुस्तैदी से शामिल रही। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।

भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहले भी हो चुकी हैं बड़ी कार्रवाइयाँ

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पहले भी कई बार अपराधियों और अवैध धंधों के खिलाफ कठोर कदम उठा चुके हैं। उनकी सख्ती के कारण छावनी थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। शराब माफियाओं के खिलाफ उनकी इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि अवैध कारोबार को छावनी क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा।

आगे की कार्रवाई

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद अब अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। पुलिस टीम लगातार संदिग्ध ठिकानों पर नजर रख रही है और जल्द ही इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

छावनी पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, और अब शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।

NGV PRAKASH NEWS

  • Gyan Prakash Dubey

    I am a News Reporter with Diploma in jornlism and mass communication. Editor in Chief of this news portal NGV PRAKASH NEWS.This Portal Registred from MSME and Department of Information and Broadcasting Central Government . For any query please contact me on 9721071175.

    Related Posts

    दुनिया के 9 सबसे बड़े ट्रैफिक जाम: भारत में लगा सबसे भीषण जाम, सैकड़ों किलोमीटर तक रुकी रहीं गाड़ियां

    दुनिया के 9 सबसे बड़े ट्रैफिक जाम: भारत में लगा सबसे भीषण जाम, सैकड़ों किलोमीटर तक रुकी रहीं गाड़ियांContents1. प्रयागराज, भारत (2025) – 300 किलोमीटर2. साओ पाउलो, ब्राजील (2009) –…

    Read more

    एक बार फिर गूगल मैप नें दिया धोखा – सहायता के बहाने आए लोगों ने कर दिया यह कांड

    गूगल मैप ने दो दोस्तों को भटकाया, गेहूं के खेत में फंसी कार लेकर बदमाश फरारContents1. प्रयागराज, भारत (2025) – 300 किलोमीटर2. साओ पाउलो, ब्राजील (2009) – 292 किलोमीटर3. मॉस्को,…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    दुनिया के 9 सबसे बड़े ट्रैफिक जाम: भारत में लगा सबसे भीषण जाम, सैकड़ों किलोमीटर तक रुकी रहीं गाड़ियां

    एक बार फिर गूगल मैप नें दिया धोखा – सहायता के बहाने आए लोगों ने कर दिया यह कांड

    घर से भागी लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर उनसे करवाता था…

    यूपी में सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्ती, पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द और होगी रकम वसूली

    शातिर चोरों का गिरोह धरा गया, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा.

    दो पहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी भी लगाए हेलमेट नहीं तो होगा चालान

    बारात में पुलिस बाराती बनकर पहुंचे और उसके बाद कुछ हुआ ऐसा की मच गया हंगामा

    इस उद्योगपति को उसके नाती ने 70 बार चाकू से मारा

    पहले दिया तीन तलाक…फिर किया निकाह : फिर जेठ नें कर डाला ऐसा काम की

    लगातार बेटियां होने से नाराज ससुराल वालों ने.. पिला दिया..