
एक करोड़ के प्रोडक्ट की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ 2 फरवरी 25.
लखनऊ साइबर थाने की पुलिस ने स्टारटेक कंपनी से 1 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट की ठगी के मामले में आरोपी राहुल जोनवाल को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। राहुल स्टारटेक कंपनी में कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे और वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से काम कर रहे थे।
ठगी का तरीका:
राहुल को कंपनी द्वारा दो पोर्टल्स—फ्लिपकार्ट स्मार्ट असिस्ट और ई-कार्ट कंसोल—प्रदान किए गए थे। स्मार्ट असिस्ट पर कस्टमर की ऑर्डर हिस्ट्री, पेमेंट डिटेल, प्रोडक्ट रिटर्न और कैंसिलेशन से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होती थी, जिससे कस्टमर की समस्याओं का समाधान किया जाता था। ई-कार्ट कंसोल पर डिलीवरी से संबंधित सभी जानकारी होती थी, जिसमें ‘रिटर्न टू ओरिजिन’ (RTO) का विकल्प भी शामिल था, जिससे ऑर्डर को कैंसिल किया जा सकता था।
राहुल ने इन पोर्टल्स का दुरुपयोग करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर जून 2024 से अगस्त 2024 के बीच विभिन्न फ्लिपकार्ट अकाउंट्स से कई ऑर्डर किए। फिर, उन्हीं ऑर्डर्स को कैंसिल करके, ई-कार्ट कंसोल पर RTO मार्क कर देते थे। RTO स्टेटस अपडेट होने में 24 घंटे लगते थे, इस दौरान प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता था और उसका पैसा भी रिफंड हो जाता था। इस तरह, उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के 149 मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट्स प्राप्त किए और उन्हें लोकल मार्केट में ब्रोकर की मदद से बेच दिया।
पुलिस के अनुसार, राहुल ने कुछ मोबाइल डीलरों के माध्यम से ये प्रोडक्ट्स नेपाल भी भेजे हैं। लखनऊ में एजिस कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विकास अहलावत ने इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
NGV PRAKASH NEWS

