
योगी पर अपशब्द बोलने से रोकना पड़ा भारी, भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा
बस्ती 4 जनवरी 25.
प्राप्त जानकारी के अनुसार..
रुधौली थाना क्षेत्र के भुसुड़ा उर्फ हनुमानगंज गांव में एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द कहने से रोकना महंगा पड़ गया। युवक पर दूसरे समुदाय के पुरुषों और महिलाओं ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा।
लहूलुहान हालत में पहुंचा थाने, लगाई इंसाफ की गुहार
बुरी तरह घायल युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर रुधौली थाने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। हालांकि, इस घटना से यह साफ हो गया है कि इलाके में दबंगों का खौफ बना हुआ है और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है।
प्रशासन की सुस्ती, कब होगी कार्रवाई?
घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। रुधौली थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, लेकिन कार्रवाई कब होगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बयान जारी कर कहा कि घटना के बारे में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है | जांच के उपरांत मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी |
NGV PRAKASH NEWS

