
तिलक समारोह में नाच-गाने के बीच गूंजीं गोलियां, युवक की कनपटी में लगी गोली से मौत
गया 4 फरवरी 25.
प्राप्त जानकारी के अनुसार…
जिले के कोंच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में एक तिलक समारोह जश्न से मातम में बदल गया, जब नर्तकियों के डांस के दौरान अचानक गोलियों की बौछार होने लगी। इस गोलीबारी में स्टेज पर मौजूद 26 वर्षीय अंजनी कुमार की कनपटी में गोली लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण अंजनी की हत्या की गई है।
नर्तकियों को पैसे दे रहा था युवक, तभी चली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समारोह में नाच-गाने का दौर चल रहा था। अंजनी कुमार स्टेज पर पहुंचा और नर्तकियों को पैसे देने लगा। इसी दौरान नीचे बैठे महेश शर्मा और दाउदनगर के अंगराही पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा ने उस पर गोली चला दी। गोली सीधे अंजनी की कनपटी में लगी और वह वहीं ढेर हो गया।
हत्या या साजिश? परिजनों का बड़ा आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि अंजनी ने हाल ही में हुए पैक्स चुनाव में एक उम्मीदवार का समर्थन किया था, जिससे विपक्षी गुट नाराज था। उन्होंने इसे सोची-समझी राजनीतिक हत्या करार दिया है। गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अंजनी स्टेज पर नर्तकियों को पैसे देते दिख रहा है और अचानक गोली चलने से नीचे गिर जाता है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया |
वही मामले में गया के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है |
NGV PRAKASH NEWS

