
गोरखपुर डबल मर्डर: नाबालिग हत्यारा बिना पछतावे के फैला रहा दहशत
गोरखपुर। सहजनवां के भक्सा गांव में 14 वर्षीय अभिषेक और 12 वर्षीय प्रिंस की हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी के चेहरे पर जरा भी पछतावा नहीं है। बल्कि, वह बाल सुधार गृह में खुद को दबंग साबित करने की कोशिश कर रहा है और अन्य अपचारियों को धमका रहा है।
“जो भी आंख दिखाएगा, उसका यही हश्र करूंगा”
बाल सुधार गृह में बंद आरोपी अपने साथियों को धमकाते हुए कह रहा है, “जो भी आंख दिखाएगा, उसका यही हश्र करूंगा। मुझे बार-बार चिढ़ाते थे, उसकी औकात क्या थी मेरे सामने सिर उठाने की…” उसकी इन हरकतों को देखते हुए जेल प्रशासन ने उसे विशेष निगरानी में रखा है और सुरक्षा कर्मियों को उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह नाबालिग वर्ष 2023 में भी कुकर्म के एक मामले में बाल सुधार गृह भेजा गया था, जहां उसने आठ महीने बिताए थे। इस बार दोबारा वहां पहुंचने के बाद, उसने अपने पुराने आपराधिक साथियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी दहशत भरी कहानी सुनाई।
दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 700 से अधिक मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) खंगाली थी। वहीं, दूसरे नाबालिग आरोपी की तलाश में पुलिस ने 15 मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली, लेकिन ये नंबर वर्तमान में स्विच ऑफ हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, लेकिन हर बार वह फरार हो जा रहा है।
हत्या की वजह और घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी को अभिषेक बार-बार चिढ़ाता था, जिससे नाराज होकर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की। भेद खुलने के डर से उन्होंने अभिषेक के ममेरे भाई प्रिंस को भी मार डाला। 24 जनवरी को सरसों के खेत में दोनों बच्चों के शव मिले थे, जिनका गला रेता गया था और हाथ-पैर बंधे थे।
पीड़ित परिवार को जान का खतरा
अभिषेक के भाई दिनेश ने कहा कि मुख्य आरोपी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। *अगर वह छूटकर आया, तो हमसे बदला लेगा। हमें जान का खतरा है। ऐसे अपराधियों को फांसी होनी चाहिये
पुलिस अधीक्षक उत्तरी जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी को बल सुधार गृह भेज दिया गया है तथा दूसरे आरोपी की तलाश तेजी से जारी है, बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
NGV PRAKASH NEWS
