G. P. Dubey

भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छावनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार
बस्ती 8 फरवरी 25.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
आज दिनांक 08 फरवरी 2025 को थाना छावनी क्षेत्र के धुंसैनिया गांव में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके पर 100 पाउच अवैध कच्ची शराब (प्रत्येक पाउच 200 ML, कुल 20 लीटर) बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्ता सुमन पत्नी रवि निषाद, निवासी धुंसैनिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध शराब बिक्री की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ थाना छावनी में मुकदमा अपराध संख्या 40/2025 धारा 60 EX Act के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना छावनी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
NGV PRAKASH NEWS


I am really impressed with your writing abilities and also with the layout in your weblog.
Is this a paid topic or did you modify it your self?
Either way stay up the excellent high quality writing, it is rare
to look a great blog like this one these days. Snipfeed!