
4 साल की बेटी के सामने मां ने लगाई फांसी
बस्ती, 8 फरवरी 2025।
सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया गांव में शनिवार दोपहर 32 वर्षीय ब्यूटी रावत ने अपने घर में पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उनकी 4 वर्षीय बेटी अंकिता घर पर मौजूद थी।
मृतका के पति संतोष रावत ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। घटना के समय वह स्कूल में थे। जब वह घर लौटे तो उनकी बेटी ने मां के फांसी पर लटकने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली।
संतोष का विवाह ब्यूटी से 2019 में हुआ था। ब्यूटी गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सुपरा गांव की रहने वाली थीं। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। संतोष की मां और दो भाई कोलकाता में रहते हैं।
सूचना मिलने पर सोनहा थाने के प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद और असनहरा चौकी इंचार्ज जयविंद यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी |
NGV PRAKASH NEWS

