
छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में अब तक 31 नक्सली मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं।
सुबह से जारी था ऑपरेशन
बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ और सी-60 के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। सुबह 8 बजे से मुठभेड़ जारी थी, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
संख्या और बढ़ सकती है
एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि घटनास्थल पर नक्सलियों के शव देखे गए हैं, लेकिन संख्या अभी और बढ़ सकती है। फिलहाल, इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और विस्तृत जानकारी सुरक्षाबलों की टीम के लौटने के बाद सामने आएगी।
सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिससे नक्सल गतिविधियों पर लगाम कसने में सफलता मिली है। बीजापुर में हुए इस बड़े एनकाउंटर को सुरक्षाबलों की बड़ी जीत माना जा रहा है।
NGV PRAKASH NEWS

