
गर्भवती महिला को पति और ससुरालियों ने जबरन ज़हर खिलाया, हालत गंभीर
महोबा, 9 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर मोहल्ले में एक गर्भवती महिला को उसके पति और ससुरालवालों ने जबरन हेयर डाई खिला दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पीड़िता को उसके माता-पिता ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पैसों और जमीन के लिए प्रताड़ित किया जाता था
पीड़िता नेहा (25) ने पति संजय, ससुर राजू और सास अनीता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति शादी के बाद से ही रुपये और जमीन की मांग कर रहा था। जब उसने मांग पूरी नहीं की, तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और जबरन हेयर डाई खिला दी गई।
तीन साल पहले नेहा की शादी मोहल्ले में रहने वाले संजय से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जब ससुरालवालों की मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने इस हद तक जुल्म बढ़ा दिया कि उसे ज़हर देने की कोशिश की गई।
बेटा न होने पर किया जाता था अपमानित
नेहा की मां का कहना है कि बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल में परेशान किया जा रहा था। उसके डेढ़ साल की बेटी और सात महीने का बेटा होने के बावजूद पति और ससुरालवाले उसे ताने देते थे और मारपीट करते थे। पहले भी महिला थाना पुलिस ने समझौता कराकर उसे वापस ससुराल भेज दिया था, लेकिन इस बार उसके साथ जानलेवा हरकत कर दी गई।
आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पीड़िता की मां ने इस घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस जब जांच के लिए आरोपी के घर पहुंची, तो पति संजय, ससुर राजू और सास अनीता फरार मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना महिलाओं के खिलाफ हो रहे दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है। प्रशासन को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
NGV PRAKASH NEWS

