

NGV PRAKASH NEWS
पाली: शादी में बाराती बनकर पहुंची पुलिस, 4 साल से फरार तस्कर को किया गिरफ्तार
पाली, 10 फरवरी 2025 – अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कई तरह की रणनीतियां अपनानी पड़ती हैं। राजस्थान की पाली पुलिस ने ऐसा ही एक अनोखा तरीका अपनाते हुए शादी समारोह में नकली बाराती बनकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। चार साल से फरार चल रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बाद में पुलिस ने स्थिति संभाल ली।
फायरिंग कर फरार हुआ था तस्कर
पाली जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के खारड़ी गांव के पास 10 अक्टूबर 2020 को पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान तस्कर सुंदरलाल उर्फ राजू पाटीदार (30), निवासी हड़मतिया कुंडाल, पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन हर बार वह बच निकलता था।
शादी में नकली बाराती बनकर पहुंची पुलिस
दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि सुंदरलाल प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने वाला है। इस पर पुलिस ने योजना बनाई और सादे कपड़ों में बाराती बनकर शादी समारोह में पहुंच गई। भीड़ के बीच सुंदरलाल को पहचानने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से शादी में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभालते हुए लोगों को असली मामला बताया, तब जाकर माहौल शांत हुआ।
25 हजार रुपये का इनामी था तस्कर
2020 की घटना के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी में सुंदरलाल के पास से 402 किलो डोडा पोस्त, 12 बोर की दुनाली बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे। उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली गई थी, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और मध्यप्रदेश के नीमच सहित कई स्थानों पर दबिश दी, मगर वह हर बार बच निकलता था। इस कारण पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS
