
अलीगढ़: परीक्षा के बाद एलएलबी छात्रा ने प्रॉक्टर को जड़े थप्पड़, कॉलेज में हड़कंप
अलीगढ़। धर्म समाज महाविद्यालय में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक एलएलबी छात्रा ने कॉलेज प्रॉक्टर डॉ. रेनू सिंघल को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान नकल के शक में प्रॉक्टर ने छात्रा की ओएमआर शीट फाड़ दी थी, जिससे गुस्साई छात्रा ने यह कदम उठाया। घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना शनिवार को धर्म समाज महाविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा के दौरान हुई। परीक्षा सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और 1:30 बजे समाप्त हुई। जैसे ही पंचम सेमेस्टर की छात्रा परीक्षा हॉल से बाहर निकली, उसने परिसर में घूम रही प्रॉक्टर डॉ. रेनू सिंघल को देखा और गुस्से में उनके पास पहुँच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रा ने प्रॉक्टर को बुरा-भला कहा और अचानक थप्पड़ों की बरसात कर दी। मौके पर मौजूद शिक्षकों और अन्य छात्रों ने बीच-बचाव कर छात्रा को रोका और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
छात्रा का आरोप, प्रॉक्टर ने मारी थी चांटा और फाड़ी ओएमआर शीट
छात्रा का कहना है कि शनिवार को परीक्षा के दौरान प्रॉक्टर ने उसे नकल करने के शक में थप्पड़ मारा था और उसकी ओएमआर शीट फाड़ दी थी। छात्रा का कहना है कि वह सिर्फ रफ पेपर पर कुछ लिख रही थी, लेकिन प्रॉक्टर ने इसे नकल समझकर कठोर कार्रवाई कर दी।
इतना ही नहीं, प्रॉक्टर ने छात्रा के कॉलेज प्रबंधन (विवेकानंद कॉलेज) और उसके ससुराल पक्ष को भी फोन कर इसकी शिकायत कर दी, जिससे छात्रा आहत हो गई। इसी वजह से गुस्से में उसने यह कदम उठाया।
कॉलेज में हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना के बाद छात्रा के ससुरालीजन भी कॉलेज पहुँच गए और दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिशें चल रही हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जाँच कर रही है।
इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस विवाद का हल कैसे निकलता है और क्या कार्रवाई होती है।
(NGV PRAKASH NEWS)

