
विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी, मस्कट में फंसा युवक – पिता की गुहार पर तीन पर केस
बस्ती, 13 फरवरी 2025
विदेश जाने के सपने देख रहे एक युवक के लिए यह सफर जेल में कैद होने की वजह बन गया। मस्कट एयरपोर्ट पर उसे प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा गया और सीधे सलाखों के पीछे डाल दिया गया। बेटे की इस दुर्दशा से परेशान पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद परसरामपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लालगंज क्षेत्र के बिरतिया गांव निवासी राम जतन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे ओंकार को खाड़ी देश भेजने का झांसा देकर सूरापार निवासी अली अहमद, दिनेश चंद्र और मजगंवा माफी के विकास जायसवाल ने एक लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने वीजा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज तैयार कराने के बहाने पैसे लिए और आठ जुलाई 2024 को विकास जायसवाल उसे बस्ती से लखनऊ एयरपोर्ट तक लेकर गया।
रवानगी से पहले आरोपियों ने ओंकार को एक पैकेट थमाया और कहा कि मस्कट में महेंद्र नाम के व्यक्ति को दे देना। लेकिन मस्कट एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यह पैकेट उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गया। उसे प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया।
पीड़ित पिता का आरोप है कि यह सब एक सुनियोजित साजिश थी। आरोपी पहले उसके बेटे से पैसे ऐंठे, फिर तीन महीने का टूरिस्ट वीजा देकर एक संदिग्ध दवा का पैकेट थमा दिया, जिससे वह सीधे जेल पहुंच गया।
शिकायत के बाद परसरामपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ साजिश, ठगी और मानव तस्करी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी विकास जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मामला संज्ञान में है |पीड़ित द्वारा बताई गई बात सत्य पाई गई है |
उन्होंने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उसी के आधार पर पूछताछ में जो सूत्र मिलेगा उसी के आधार पर आगे और भी जांच की जाएगी |
NGV PRAKASH NEWS
