
लोन रिकवरी का किस्सा बना प्रेम कहानी, बैंक कर्मी संग फरार हुई महिला
जमुई, 13 फरवरी 2025
कभी-कभी तकदीर ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहां किस्तों में चुकाया जाने वाला लोन मोहब्बत की पूरी कीमत बन जाता है। जमुई जिले में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया, जहां लोन वसूली करने पहुंचे एक बैंक कर्मचारी का दिल उसकी ही एक ग्राहक पर आ गया। बातों-बातों में मोहब्बत परवान चढ़ी और आखिरकार महिला अपने पति को छोड़कर उसी बैंककर्मी के साथ भाग गई। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि इस प्रेम कहानी की गूंज त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर तक पहुंची, जहां दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे ले लिए।
इस अनोखी शादी का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रेम कहानी की शुरुआत किसी फिल्मी स्टाइल में नहीं, बल्कि लोन रिकवरी के दौरान हुई थी। लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी पवन कुमार, जो चकाई स्थित एक फाइनेंस बैंक में काम करता है, अक्सर ग्राहकों से बकाया वसूलने गांव-गांव जाया करता था। इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात सोनो थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव की इंदिरा कुमारी से हुई, जो लोन लेने के लिए बैंक से संपर्क में थी।
बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा, फिर मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ, और धीरे-धीरे लोन की रिकवरी से ज्यादा दिल की रिकवरी होने लगी। इंदिरा पवन पर दिल हार बैठी, और आखिरकार उसने अपने पति का साथ छोड़कर प्रेमी के साथ नया सफर शुरू करने का फैसला कर लिया।
इंदिरा की मानें तो उसकी शादी करीब दो साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता था और उसे लगातार प्रताड़ित करता था। इसी कारण उसने नया जीवन शुरू करने के लिए पवन का हाथ थाम लिया। हालांकि, इंदिरा ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके परिवार वाले इस शादी से नाराज हैं और उसे धमकियां दे रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में हलचल मचा दी है, और सोशल मीडिया पर लोग इस प्रेम कहानी को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ इसे सच्चा प्यार कह रहे हैं, तो कुछ इसे बैंक की सबसे अनोखी ‘लोन रिकवरी’ मान रहे हैं।
NGV PRAKASH NEWS
