

साधु के भेष में महाकुंभ में घूमता रहा बदमाश, पुलिस ने भी साधु बनकर पकड़ा
भोपाल, 16 फरवरी 2025
भोपाल की सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में फरार था। आरोपी नीतेश दुबे महाकुंभ में साधु का वेष धारण कर छिपा हुआ था, लेकिन पुलिस ने भी साधु का रूप धारण कर उसकी निगरानी की और आखिरकार उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को भोपाल लेकर आ गई है।
पुलिस को ऐसे मिला सुराग
सूखी सेवनिया पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी को एक नाबालिग लड़की की मौत के मामले में आरोपी नीतेश कुमार दुबे के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। भोपाल (देहात) के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और एक टीम को उसके स्थायी पते ग्राम अलीपुर भभुआ, सहायक सोनहन, कैमूर (बिहार) भेजा गया। वहां से सूचना मिली कि वह प्रयागराज महाकुंभ में है। पुलिस टीम कुंभ पहुंची, जहां आरोपी साधु का भेष धारण कर रह रहा था और भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देता रहा।
पुलिस भी बनी साधु, फिर ऐसे पकड़ा गया आरोपी
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने भी साधु का वेश धारण किया और लगातार निगरानी में लगी रही। इस दौरान पता चला कि आरोपी कुंभ क्षेत्र छोड़कर घर चला गया है। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आरोपी को उसके घर अलीपुर, कैमूर (बिहार) से हिरासत में लेकर भोपाल पहुंच गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया।
NGV PRAKASH NEWS
