‘पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया’, 5 साल की बच्ची ने ऐसे बताई हत्या की वारदात

‘पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया’, 5 साल की बच्ची ने ड्राइंग बनाकर बताई हत्या की वारदात

झांसी: दिल दहला देने वाली घटना, पांच साल की मासूम ने किया खुलासा

झांसी, 18 फरवरी 2025 (NGV PRAKASH NEWS)
झांसी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। मृतका की पांच साल की मासूम बेटी ने ड्राइंग बनाकर पूरी वारदात का खुलासा किया, जिससे पुलिस और मायके पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया।

मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में लाई गई विवाहिता की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने दावा किया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन जब मायके वाले पहुंचे, तो मामला पूरी तरह बदल गया। महिला की पांच साल की बेटी ने रोते हुए एक सादे पन्ने पर ड्राइंग बनाकर बताया कि उसके पिता ने कैसे उसकी मां का गला दबाया और फिर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।

मायके वालों का हंगामा, ससुराल पक्ष फरार
बेटी के बयान और ड्राइंग देखने के बाद मायके पक्ष के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने और शव को आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मामला बिगड़ते देख ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए।

मायके वालों ने साफ कर दिया कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

2019 में हुई थी शादी, लगातार हो रही थी प्रताड़ना
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी मृतका सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी झांसी के शिव परिवार कॉलोनी निवासी संदीप गोदौलिया से की थी। संदीप एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। शादी के बाद से ही सोनाली को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

संजीव त्रिपाठी ने बताया कि पांच साल पहले जब सोनाली ने बेटी को जन्म दिया, तब अस्पताल में उसे अकेला छोड़कर ससुराल वाले भाग गए थे। उस समय वह बेटी को अपने साथ मायके ले आए थे। इसके बावजूद बेटी को ससुराल भेजने के लिए उन्होंने कई बार समझौता किया, लेकिन ससुराल पक्ष की प्रताड़ना कम नहीं हुई।

पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें — NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *