

तोतापरी नस्ल की बकरी चोरी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार
बस्ती, 24 मार्च 2025 | थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी उस मामले से जुड़ी है, जिसमें 14 जनवरी 2025 को मंगल बाजार क्षेत्र से तोतापरी नस्ल की एक बकरी चोरी हो गई थी।
मामले में पीड़ित जफर पुत्र साबिर अली, निवासी मोहम्मद जामा मस्जिद, मंगल बाजार, ने थाना पुरानी बस्ती में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 17/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी ऐसे हुई
23 मार्च 2025 को रात करीब 8:10 बजे, थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग हनुमान मंदिर के पास से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 620 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजू कुरैशी (40 वर्ष), पुत्र शफी अहमद कुरैशी, निवासी सेमरा नंबर-1, थाना गुलहरिया, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- महेश सिंह – थानाध्यक्ष, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती
- उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मिश्र – चौकी प्रभारी, दक्षिण दरवाजा
- हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र प्रजापति
- कांस्टेबल लिखित राजभर
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
