Gyan Prakash Dubey

गोपालदास नीरज की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन
बस्ती। साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में एक भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 6 अप्रैल 2025 को पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में सायं 5:00 बजे से आयोजित होगा। इस आयोजन का उद्देश्य प्रसिद्ध हिंदी कवि स्व. गोपालदास नीरज की स्मृति को चिरस्थायी बनाना और साहित्य प्रेमियों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करना है।
इस भव्य आयोजन में हिंदी और उर्दू के जाने-माने कवि एवं शायर भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें डॉ. सर्वेश अस्थाना, नदीम फारूक, डॉ. सुरेश अवस्थी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी बंधु, शशांक नीरज, राव अजात शत्रु, डॉ. सत्य बलराम मिश्र, डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग, प्रो. शैलेश गौतम, राहुल शर्मा, महेश श्रीवास्तव, श्याम त्रिवेदी पंकज सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कवि एवं शायर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. देवेंद्र नाथ श्रीवास्तव और डॉ. विनोद उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन में न केवल साहित्यकारों को सम्मान मिलेगा, बल्कि यह आयोजन नई पीढ़ी को साहित्य और काव्य की ओर आकर्षित करने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
गोपालदास नीरज का योगदान अमूल्य
कार्यक्रम में गोपालदास नीरज की साहित्यिक यात्रा और उनके योगदान पर भी चर्चा होगी। आयोजन समिति के निदेशक डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि नीरज जी का लेखन समाज के हर वर्ग को प्रेरित करता है और उनकी कविताओं में प्रेम, राष्ट्रभक्ति और दर्शन का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
इस अवसर पर उनके प्रसिद्ध गीतों और कविताओं का पाठ भी किया जाएगा। “नन्हे मुन्ने” कविता के विशेष वाचन के साथ-साथ साहित्यिक चर्चा भी होगी।
संस्कृति और साहित्य के संगम का अनूठा अवसर
इस कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के माध्यम से साहित्य और संस्कृति के संगम को प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए इसमें शहर के गणमान्य लोग, साहित्य प्रेमी, विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है।
आयोजन समिति की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि वे इस साहित्यिक उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और हिंदी-उर्दू साहित्य की इस महान विरासत को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
NGV PRAKASH NEWS
