
आरा रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज घटना: सिरफिरे युवक ने पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या, फिर खुदकुशी
आरा। पटना-डीडीयू रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक सिरफिरे युवक ने पहले एक पिता और उसकी बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मृतकों की पहचान आरा नवादा थाना के गोढ़ना रोड निवासी अनिल कुमार (55) और उनकी 18 वर्षीय पुत्री जिया उर्फ आयूषी कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी अमन कुमार सिंह (22) के रूप में हुई है।
घटनास्थल से बरामद हुआ हथियार और कारतूस
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके से एक पिस्टल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों को सिर में गोली मारी गई थी।
प्रेम-प्रसंग का मामला, हर एंगल से जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही आरा सदर एएसपी परिचय कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह मामला एकतरफा प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
अनिल कुमार पेशे से एलआईसी एजेंट थे, जबकि उनकी बेटी जिया दिल्ली में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।
ट्रेन पकड़ने आई थी छात्रा, फुट ओवरब्रिज पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, आयुषी दिल्ली जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पकड़ने आई थी, और उसके पिता उसे ट्रेन में चढ़ाने के लिए स्टेशन आए थे। जब दोनों फुट ओवरब्रिज रैंप से प्लेटफार्म पर उतर रहे थे, तभी अचानक अमन कुमार ने पिस्टल निकालकर पिता-पुत्री पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और फिर खुद को भी गोली मार ली।
गोलियों की आवाज से मचा हड़कंप
प्लेटफार्म नंबर दो के पश्चिमी रैंप पर गोलियों की आवाज सुनकर स्टेशन पर भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, और ऐसा लगा जैसे स्टेशन पर गैंगवार हो गया हो। घटना के कुछ ही देर बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तीनों शव खून से लथपथ पड़े मिले।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अमन, आयुषी से एकतरफा प्यार करता था और इसी जुनून में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
(NGV PRAKASH NEWS)
