शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त संग्रहीत- रेड क्रॉस सोसाइटी

शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त संग्रहीत

बस्ती, 27 मार्च। शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी, बस्ती शाखा द्वारा “संवेदना-2” कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रास सोसायटी के वायस चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. एलके पाण्डेय, चेयरमैन डॉ. प्रमोद चौधरी, सचिव रंजीत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा, इमरान अली, सतेंद्र दुबे, संतोष सिंह, अशोक सिंह, राहुल श्रीवास्तव, उमेश कुमार श्रीवास्तव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ

डॉ. प्रमोद चौधरी ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाता है और रक्तदाता को भी स्वस्थ रखता है। रक्तदान से हृदय संबंधी रोगों की संभावना कम होती है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

डॉ. एलके पाण्डेय ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी समाज के लिए अनेक रचनात्मक कार्य कर रही है और नई कार्यकारिणी के सभी प्रयास पारदर्शिता और जनसेवा को केंद्र में रखकर किए जा रहे हैं।

सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि रेडक्रास को और अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। वहीं, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए रेडक्रास सोसायटी से जुड़ने की अपील की।

रक्तदान करने वाले प्रमुख लोग

इस शिविर में डॉ. अभिजात कुमार, डॉ. पंकज सिंह, आनंदमोहन मिश्रा, सतेंद्र कुमार दुबे, डॉ. अवनीश वर्मा, डॉ. मनोज कुमार सिंह, अमर विश्वकर्मा, संध्या, रंजना पाण्डेय, प्रिया, सचिन चौरसिया, कुलदीप सिंह, पुष्पलता, अमित पाल, सुनील कुमार, डॉ. अजय वर्मा, सत्यम चौधरी, ममता जायसवाल, करन सोनकर सहित कुल 52 लोगों ने रक्तदान किया

इस अवसर पर पं. सरोज मिश्र, महेन्द्र सिंह, अंकुर वर्मा, राजेश चित्रगुप्त, राजेश श्रीवास्तव, डॉ. वीरेन्द्र, डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. विनोद अग्रहरि, मनीष सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. शुर्शीद आलम, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, डॉ. मीना, रणविजय सिंह, नीतेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *