
रिपोर्ट..मेघा तिवारी ( रायपुर छत्तीसगढ़)
यह रहा आपका समाचार, देखें कैसा लगा—
छत्तीसगढ़: शादी का झांसा देकर विधवा से रेप, दुर्ग में डीएसपी पर गंभीर आरोप
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पदस्थ डीएसपी विनोद मिंज पर एक विधवा महिला से दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का संगीन आरोप लगा है। पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर 26 मार्च 2025 को आरोपी डीएसपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शादी का झांसा देकर किया शोषण
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विनोद मिंज पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, लेकिन उसने पीड़िता को अपने वैवाहिक जीवन की सच्चाई छिपाकर खुद को कुंवारा बताया। ट्रेन में हुई पहली मुलाकात के बाद उसने महिला को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने विवाह की बात उठाई, तो आरोपी मुकर गया।
धमकी और मारपीट का शिकार हुई पीड़िता
पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो डीएसपी ने उसके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी। इस घिनौनी हरकत से आहत महिला ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही गहन जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि दोषी को कानून के दायरे में लाया जा सके।
NGV PRAKASH NEWS
