
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसा, फायरिंग और पथराव में कई घायल
मेरठ, 31 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ईद की नमाज के बाद माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। सिवालखास कस्बे में दो पक्षों के बीच पहले बहस हुई, फिर लाठी-डंडे चले और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है।
कैसे भड़की हिंसा?
घटना की जड़ एक दिन पहले की है। रविवार को नवाब पक्ष के घर के पास नियात पक्ष के बच्चे बाजार में खरीदारी करने आए थे। इसी दौरान किसी बात पर बच्चों में कहासुनी हो गई। उस वक्त स्थानीय लोगों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन रंजिश बनी रही।
सोमवार को दोनों पक्ष ईद की नमाज अदा करने के बाद कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ने गए थे। लौटते समय अचानक कहासुनी तेज हो गई, जो जल्द ही गाली-गलौज और फिर हाथापाई में बदल गई। इसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव भी हुआ। अचानक किसी ने गोली चला दी, और देखते ही देखते कई राउंड फायरिंग होने लगी।
हंगामे के बाद भगदड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, कुछ ने दीवारें फांदकर जान बचाई, तो कुछ भगदड़ में घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की और कई लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से पुलिस बाजार में गश्त कर रही थी और माहौल खराब करने वालों को चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके रविवार को हुए विवाद की भनक पुलिस को नहीं लगी। अगर पुलिस सतर्क होती, तो शायद यह हिंसा टल सकती थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कस्बे में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
NGV PRAKASH NEWS

