
मुजफ्फरनगर: नवविवाहिता से 50 लाख की दहेज मांग, ससुराल ने घर में घुसने से रोका
मुजफ्फरनगर, 31 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की A2Z पोर्श कॉलोनी में एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर घर में घुसने से रोक दिया गया। पीड़िता शालिनी शंकर, जो बुढ़ाना की रहने वाली हैं, की शादी 12 फरवरी 2025 को मुजफ्फरनगर के एक बिजनेस परिवार में हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया और होली के बाद जब शालिनी वापस लौटी, तो उसे एक अप्रत्याशित मांग का सामना करना पड़ा।
शालिनी के अनुसार, उसके पति और ससुराल वालों ने 50 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी। जब उसने यह रकम लाने से इनकार किया, तो उसे घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। शालिनी ने बताया कि उसके पति ने स्पष्ट रूप से कहा, “शादी में बहुत खर्च हो गया है और घर बनाने में भी काफी पैसा लग गया। अपने पापा से 50 लाख रुपये लेकर आओ, वरना हम तुम्हें नहीं रखेंगे।” इस घटना ने शालिनी के सपनों को चकनाचूर कर दिया।
जब शालिनी ससुराल पहुंची, तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया। ससुराल वालों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और घंटों तक उसे बाहर खड़ा रखा। शालिनी की हालत देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश करती रही, लेकिन ससुरालवालों ने किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया।
शालिनी के परिवार का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में हर व्यवस्था की थी, लेकिन वर पक्ष का लालच इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने बहू को घर में घुसने से ही रोक दिया। इस अन्याय के खिलाफ शालिनी और उसका परिवार ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रहा है। हालांकि, अभी तक ससुराल वालों की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
इस मामले ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और लोग नवविवाहिता के साथ हुए इस अन्याय की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS