नर्स की हत्या का हुआ खुलासा: मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

संतकबीरनगर, 09 अप्रैल 2025 | NGV PRAKASH NEWS
संस हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट की हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल और डीवीआर बरामद

जनपद संतकबीरनगर में संस हॉस्पिटल में कार्यरत एक रिसेप्शनिस्ट/नर्स की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

घटना के सिलसिले में चंगेरा मंगेरा निवासी रामजीत भारती उर्फ रामजी राव को कांटे हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और अस्पताल का एक डीवीआर भी बरामद किया है।

घटना का पूरा विवरण:

दिनांक 08 अप्रैल 2025 को वादी संतराम, निवासी ग्राम पहुंरा थाना पुरानी बस्ती, जिला बस्ती ने कोतवाली खलीलाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नतिनी ममता चौधरी (उम्र 25 वर्ष), जो टेमा चौराहा स्थित संस हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट/नर्स के रूप में कार्यरत थी, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वादी ने अस्पताल के संचालक रामजी राव पर शक जताया था, जिस पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

पूछताछ में हुआ खुलासा:

पुलिस पूछताछ में आरोपी रामजीत भारती ने स्वीकार किया कि उसका ममता से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में ममता एक अन्य कर्मचारी अभिषेक से फोन पर बातें करने लगी थी। इसी बात को लेकर गुस्से में आरोपी ने पहले ममता से विवाद किया और फिर अगले दिन, यानी 08 अप्रैल की सुबह बिजली और सीसीटीवी कैमरे के बंद होने का फायदा उठाकर ममता की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में उसने कमरे की सिटकिनी अंदर से बंद कर दी और खुद को बचाने के लिए सामान्य परिस्थिति दर्शाने का प्रयास किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:

पंकज कुमार पाण्डेय – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली खलीलाबाद

उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह

कांस्टेबल बलराम यादव

कांस्टेबल आकाश कुमार यादव

पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से जनपद में अपराध के विरुद्ध चल रहे अभियान को बल मिला है। पुलिस अब मामले की आगे की विवेचना में जुटी है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *