
बस्ती: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, सात गंभीर रूप से घायल
स्थान – विक्रमजोत चौकी, छावनी थाना क्षेत्र, बस्ती/उत्तर प्रदेश
बस्ती जनपद में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक बड़े हादसे में पांच लोगों की जान गई थी, और अब बीती रात एक और भीषण दुर्घटना ने जनपद को झकझोर दिया।
बीती रात लगभग 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर विक्रमजोत कस्बे के सामने अयोध्या लेन पर एक तेज़ रफ्तार डबल डेकर बस ने खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस गोरखपुर से राजस्थान जा रही थी। इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। विक्रमजोत पुलिस चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया, जहाँ से गंभीर रूप से घायलों को दर्शन नगर अयोध्या के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मृतकों में एक की पहचान भीम राम पुत्र रामदयाल, निवासी गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। हादसे में डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
