यहां 50 किलो से कम वजन वालों के घर से बाहर निकलने पर लगी रोक

चीन में तेज हवाओं का कहर: सरकार ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, उड़ानें और ट्रेनें रद्द

बीजिंग – चीन के उत्तरी हिस्सों में चल रही तेज हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सरकार ने नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है और कई सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। बीजिंग, तियानजिन और हेबई जैसे क्षेत्रों में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। सरकारी एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इतनी तेज हवाएं 50 किलो से कम वजन वाले लोगों को उड़ा सकती हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह तूफान मंगोलिया से उठा है और शुक्रवार दोपहर से रविवार तक इसका असर कई प्रांतों में देखा जा सकता है। इस दौरान बीजिंग में तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। यह पहली बार है जब पिछले एक दशक में चीन ने इस स्तर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

तूफान के चलते राजधानी बीजिंग समेत कई शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और खुले मैदानों में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बीजिंग में होने वाली हाफ मैराथन को भी एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसमें पहली बार इंसानों के साथ ह्यूमनॉइड रोबोट भी दौड़ लगाते नजर आने वाले थे।

रेल और हवाई यातायात पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है। शुक्रवार को बीजिंग से आने-जाने वाली 56 रेल सेवाएं रद्द कर दी गईं, जबकि शनिवार को 103 ट्रेनें नहीं चलेंगी। चाइना सदर्न एयरलाइंस ने शुक्रवार की 31 और शनिवार की 17 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, यह हवाएं 1951 के अप्रैल में दर्ज किए गए रिकॉर्ड को पार कर सकती हैं। इनर मंगोलिया और पूर्वोत्तर चीन में जहां भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, वहीं दक्षिणी हिस्सों में इस साल की सबसे तीव्र ओलावृष्टि का अनुमान है।

बीजिंग प्रशासन ने शहर में 4,800 से अधिक पेड़ों की छंटाई कराई है ताकि तेज हवाओं से उनकी टूट-फूट रोकी जा सके। जलवायु परिवर्तन को भी इस मौसमीय अस्थिरता का बड़ा कारण बताया जा रहा है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *