
सौरभ हत्याकांड: पुलिस का होमवर्क पूरा, अब बस CDR रिपोर्ट का इंतजार
मेरठ, 14 अप्रैल 2025।
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आरोप पत्र तैयार है और अब बस मोबाइल कंपनियों से तीनों—मुस्कान, सौरभ और साहिल—की कॉल डिटेल रिपोर्ट (CDR) का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही आरोप पत्र को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
फोरेंसिक रिपोर्ट पहले ही विवेचना का हिस्सा बन चुकी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे ट्रायल जल्द शुरू हो सके।
तीन मार्च की रात, जब रिश्तों का गला घोंटा गया
ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी तीन मार्च को लंदन से लौटे अपने पति सौरभ के साथ बेरहमी से साजिश रच रही थी। उसके प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ की हत्या कर दी। हत्या भी ऐसी जो रूह तक कंपा दे—सौरभ की गर्दन और दोनों हाथ काटे गए, और शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया।
हैरत की बात ये रही कि हत्या के बाद दोनों हत्यारे बेखौफ शिमला की वादियों में घूमने निकल गए। वापस लौटने पर, 17 मार्च को मुस्कान ने खुद ही अपने माता-पिता को सारी सच्चाई बता दी। 18 मार्च को पुलिस ने साहिल और मुस्कान दोनों को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया। 19 मार्च को दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जेल में हुई मेडिकल जांच में मुस्कान के चार से छह महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे गर्भवती बैरक में शिफ्ट किया गया। दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
शिमला से मेरठ तक, सबूतों की मजबूत कड़ी
इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने इस हाई प्रोफाइल केस की जांच को अंजाम तक पहुंचा दिया है। मेरठ से लेकर शिमला तक, हर एक सबूत को जोड़ा गया है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान हत्या के बाद सौरभ का मोबाइल लेकर कसौली और मनाली जैसे पर्यटक स्थलों पर घूमती रही। उसने सौरभ के फोन से पहाड़ों के स्टेटस तक लगाए। इसी वजह से सौरभ के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालनी पड़ी।
अब बस तीनों की कॉल डिटेल रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलते ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी, और फिर शुरू होगा इस केस का कानूनी सफर—जिसका देश भर को इंतजार है।
NGV PRAKASH NEWS
