ई बिहार है : तीन दिन पहले सीएम ने जिस पुल का किया उद्घाटन -उसमें आ गई दरार


3831 करोड़ का जेपी गंगा पथ, तीन दिन में ही आई दरार – जनता में गुस्सा, सरकार बचाव में

पटना, 14 अप्रैल 2025
बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में उद्घाटित जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) में दरारें सामने आने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। इस हाई-प्रोफाइल परियोजना को महज तीन दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को समर्पित किया था। लेकिन अब दीदारगंज इलाके में पिलर नंबर A-3 के पास आई दरार ने करोड़ों की लागत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरार पर सफाई में जुटे अधिकारी और मंत्री
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) की इंजीनियरों की टीम दीदारगंज पहुंच गई है। इस दौरान बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “ब्रिज स्ट्रक्चर और एप्रोच रोड के बीच जो गैप तकनीकी कारणों से छोड़ा जाता है, उसे ही दरार समझ लिया गया है। यह मौसम और तापमान के अनुसार आवश्यक होता है।” उन्होंने यह भी बताया कि थर्ड पार्टी ऑडिट के लिए आईआईटी जैसी संस्थाओं से जांच करवाई जाएगी और लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल यातायात सामान्य रूप से जारी है।

मंत्री नितिन नवीन का बयान
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “दरार की सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम ने निरीक्षण किया है। तकनीकी दृष्टिकोण से यह कोई बड़ी दरार नहीं है। दो पिलर के जॉइंट के कारण ऐसी स्थिति बनती है। हमने विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी है और मंगलवार को खुद भी मौके का निरीक्षण करेंगे।”

जनता में नाराजगी
दरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे आम जनता में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर 3831 करोड़ रुपये खर्च कर बनने वाले इस पुल की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया? जनता का कहना है कि इतनी बड़ी परियोजना में तीन दिन में ही दरार आना भ्रष्टाचार और लापरवाही की बानगी है।

गौरतलब है कि जेपी गंगा पथ पटना की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था। लेकिन इस प्रकार की तकनीकी खामियां सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।

NGV PRAKASH NEWS

  • Gyan Prakash Dubey

    👉NGV PRAKASH NEWS.This Portal Registred from MSME and Department of Information and Broadcasting Government of India. For any query please contact me on 9721071175. 👉 वेबसाइट में प्रकाशित किसी भी समाचार का उत्तरदायित्व पूरी तरह संवाददाता, समाचारों का इनपुट देने वाले का होगा | NGV PRAKASH NEWS या संपादक का कोई उत्तरदायित्व नहीं होंगा | 👉 विज्ञापन या किसी प्रकार का फोटो देने पर पूरा उत्तरदायित्व देने वाले का होगा NGV PRAKASH NEWS या इसके संपादक का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा..

    Related Posts

    चारपाई के पाया से मार कर की हत्या: परशुराम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया गिरफ्तार

    Gyan Prakash Dubey थाना परसरामपुर पुलिस ने हत्या के अभियुक्त को 24 घंटे में किया गिरफ्तार-NGV PRAKASH NEWS बस्ती 25 अप्रैल 25. परसरामपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में…

    Read more

    पार्टी के लिए बुलाया और दोस्तों का काट दिया प्राइवेट पार्ट..

    भीलवाड़ा में सनसनीखेज वारदात: चौकीदार की हत्या के आरोपी दीपक का साइको किलर रूप उजागर, दो साथियों की भी निर्मम हत्या भीलवाड़ा।रमा विहार कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर के चौकीदार की…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    चारपाई के पाया से मार कर की हत्या: परशुराम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया गिरफ्तार

    पार्टी के लिए बुलाया और दोस्तों का काट दिया प्राइवेट पार्ट..

    प्रेमी के साथ संबंध ना छोड़ने पर पति नें पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी

    इंतजार हुआ खत्म: 10वीं तथा 12वीं यूपी बोर्ड का रिजल्ट कल 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे