
3831 करोड़ का जेपी गंगा पथ, तीन दिन में ही आई दरार – जनता में गुस्सा, सरकार बचाव में
पटना, 14 अप्रैल 2025
बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में उद्घाटित जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) में दरारें सामने आने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। इस हाई-प्रोफाइल परियोजना को महज तीन दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को समर्पित किया था। लेकिन अब दीदारगंज इलाके में पिलर नंबर A-3 के पास आई दरार ने करोड़ों की लागत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरार पर सफाई में जुटे अधिकारी और मंत्री
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) की इंजीनियरों की टीम दीदारगंज पहुंच गई है। इस दौरान बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “ब्रिज स्ट्रक्चर और एप्रोच रोड के बीच जो गैप तकनीकी कारणों से छोड़ा जाता है, उसे ही दरार समझ लिया गया है। यह मौसम और तापमान के अनुसार आवश्यक होता है।” उन्होंने यह भी बताया कि थर्ड पार्टी ऑडिट के लिए आईआईटी जैसी संस्थाओं से जांच करवाई जाएगी और लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल यातायात सामान्य रूप से जारी है।
मंत्री नितिन नवीन का बयान
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “दरार की सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम ने निरीक्षण किया है। तकनीकी दृष्टिकोण से यह कोई बड़ी दरार नहीं है। दो पिलर के जॉइंट के कारण ऐसी स्थिति बनती है। हमने विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी है और मंगलवार को खुद भी मौके का निरीक्षण करेंगे।”
जनता में नाराजगी
दरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे आम जनता में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर 3831 करोड़ रुपये खर्च कर बनने वाले इस पुल की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया? जनता का कहना है कि इतनी बड़ी परियोजना में तीन दिन में ही दरार आना भ्रष्टाचार और लापरवाही की बानगी है।
गौरतलब है कि जेपी गंगा पथ पटना की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था। लेकिन इस प्रकार की तकनीकी खामियां सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।
NGV PRAKASH NEWS
