NGV PRAKASH NEWS


गोरखपुर में मां-बेटी की दोहरी हत्या का खुलासा: भरोसेमंद युवक ही निकला कातिल, गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए लिया दो जानों का खून
गोरखपुर,
08 दिसंबर 2025
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित घोसीपुरवा में 23 नवंबर की रात मां-बेटी की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है। पुलिस के अनुसार, इस वारदात को मृतका के परिचित युवक ने अंजाम दिया, जिसने पूछताछ में कबूल किया कि गर्लफ्रेंड को खुश करने और उसके पिता का कर्ज चुकाने के लिए वह चोरी और हत्या तक कर बैठा।
घटना में 75 वर्षीय शांति जायसवाल और उनकी 50 वर्षीय बेटी विमला जायसवाल की सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या की गई थी। दोनों घर में अकेले रहती थीं और मोहल्ले के एक युवक से उनका घनिष्ठ संबंध था, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था। विमला उसे भतीजा मानती थीं और युवक उन्हें बुआ कहकर संबोधित करता था।
जांच में पता चला कि युवक और विमला कई वर्षों से साथ में शराब पीते थे। इस दौरान उसने घर के माहौल, कीमती जेवरात और नकदी से जुड़ी जानकारी जुटा ली थी। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है, जिसने बताया था कि उसके पिता पर भारी कर्ज है। उसे प्रभावित करने के लिए वह किसी भी तरह पैसे जुटाने के फिराक में था और इसी सोच ने उसे अपने ही परिचितों के खिलाफ भयावह अपराध की ओर धकेल दिया।
23 नवंबर की रात आरोपी चोरी की नीयत से शराब की बोतल लेकर विमला के घर पहुंचा। उसने योजना बनाई थी कि शराब पिलाकर विमला को नशे में कर देगा और फिर चोरी कर भाग जाएगा। लेकिन उस दिन विमला पर शराब का असर नहीं हुआ, जिससे आरोपी की योजना विफल होती दिखी। तभी उसने अचानक कमरे में रखा हथौड़ा उठाया और विमला पर ताबड़तोड़ वार करने लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शोर सुनकर पास वाले कमरे में सो रही बुजुर्ग शांति जायसवाल ने आवाज लगाई तो आरोपी उनके कमरे में पहुंचा और उन पर भी हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से नकदी और जेवरात लेकर अपने घर चला गया और आराम से सो गया। अगले दिन शहर में घूमता रहा, गर्लफ्रेंड से भी मिला और उसे महंगा फोन गिफ्ट किया। साथ ही चोरी किए गए पैसों का एक हिस्सा गर्लफ्रेंड के पिता को कर्ज चुकाने के लिए भी दे दिया।
घटना ने शुरुआत में पुलिस के सामने गुत्थी खड़ी कर दी थी। वारदात इतनी सफाई से की गई कि मामला किसी प्रोफेशनल चोर या बाहरी गिरोह की हरकत प्रतीत हो रहा था। लेकिन कोई भी बाहरी सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से गहन पूछताछ शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया, जिसकी गतिविधियां असामान्य दिखीं। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और उसके पिता के कर्ज को चुकाने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
NGV PRAKASH NEWS




