कुछ बड़ा होने वाला है….?


नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025 | NGV PRAKASH NEWS

देश में नए वक्फ कानून को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इन घटनाक्रमों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में देश में कोई बड़ा सियासी बदलाव हो सकता है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सोमवार रात एक हाई-प्रोफाइल बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक करीब ढाई घंटे चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक रणनीति और बुनियादी ढांचे से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की संभावनाओं को भी बल मिलता दिख रहा है।

इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग एक घंटे चली, लेकिन इसके एजेंडे को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, इसे नड्डा आवास पर हुई बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे कयासों को और बल मिला है।

सोशल मीडिया पर इन घटनाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ यूजर्स ने इन मुलाकातों को “कुछ तूफानी होने वाला है” कहकर टिप्पणी की है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषक इन बैठकों को विपक्ष पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई, आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक बदलाव से भी जोड़ रहे हैं।

फिलहाल, इन बैठकों का असली मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतना तय है कि बीजेपी नेतृत्व किसी बड़े कदम की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में इस राजनीतिक पहेली के कई पहलू सामने आ सकते हैं। देश की निगाहें अब सीधे बीजेपी के अगले कदम पर टिक गई हैं।

– NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *