
मुर्शिदाबाद हिंसा: बांग्लादेशी साजिश के संकेत, वक्फ कानून पर योगी बनाम ममता
NGV PRAKASH NEWS | मुर्शिदाबाद/कोलकाता/लखनऊ
पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा की जांच में विदेशी साजिश की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को जो शुरुआती रिपोर्ट सौंपी है, उसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों की हिंसा में भूमिका की बात कही गई है।
हिंसा के इस घटनाक्रम ने राजनीतिक पारा भी चढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बंगाल में ‘सुदर्शन चक्र’ निकालने की नौबत न आए।
बीजेपी ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने के लिए वक्फ कानून लागू नहीं करना चाहतीं। वहीं ममता बनर्जी ने हिंसा पर चुप्पी तोड़ते हुए शांति की अपील की है लेकिन साथ ही बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।
हत्या और गिरफ्तारी
11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में हुए हमले में हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो भाइयों—कालू नदाब और दिलदार नदाब—को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव फैला रहा, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
राजनीतिक संग्राम
केंद्रीय मंत्री और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर बंगाल को ‘अलकायदा की ज़मीन’ बनाने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने हिंसा को ‘क्रिया की प्रतिक्रिया’ बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया। यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने भी ममता बनर्जी पर विवादित बयान दे दिया।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है—क्या बंगाल की इस हिंसा के पीछे इंटरनेशनल साजिश है? और क्या बंगाल को भी उत्तर प्रदेश की तरह ‘योगी मॉडल’ से ही काबू में लाया जा सकता है?
👉 पूरे घटनाक्रम में सरकार के विरोध के नाम हिंदुओं के घरों को जलाना,मंदिरों को तोड़ना और उन्हें मारना यह साजिश का हिस्सा लग रहा है
NGV PRAKASH NEWS

