शराब पीने के विवाद में हुये मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत..


बस्ती, 9 मई 2025

शराब पीने के विवाद में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत

थाना कोतवाली क्षेत्र की सोनूपार पुलिस चौकी अंतर्गत जगदीशपुर गांव में बुधवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब पीने को लेकर शुरू हुए इस विवाद में मारपीट हुई, जिसमें दुर्गेश पांडे नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में दुर्गेश पांडे पर आरोपियों ने पकौड़ी छानने वाले पौना (लोहे का करछुल) से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।

मामले में मुख्य आरोपी रणज्जय तथा उसके दो बेटों का नाम सामने आया है। पुलिस ने रणज्जय को हिरासत में ले लिया है और उसके दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *