
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 1कुंतल 30 किलो गांजा, असलहा व नकदी बरामद – चार गिरफ्तार
जनपद बस्ती, 13 मई 2025।
थाना लालगंज पुलिस और स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, असलहा, कारतूस, नकदी और वाहन समेत गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल1कुंतल 30 किलोग्राम अवैध गांजा, एक अदद पिस्टल, एक अदद रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस, एक स्पोर्ट्स कार और एक ट्रक बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास से ₹1,08,950 की नकदी भी बरामद हुई है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह की मौजूदगी में बताया कि पुलिस काफी दिन से इस मामले में साथ जुटा रही थी वह पता कर रही थी | उसके बाद पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा
यह कार्रवाई बीती रात ग्राम शोभनNEWS*के पास की गई, जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध लोग गांजे की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
. सूरज चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम शोभापुर, थाना लालगंज, जनपद बस्ती।
हनुमान यादव पुत्र कृष्ण देव यादव, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम निंदूरखुर्द, थाना बुढ़नपुर, जनपद जौनपुर।
श्याम यादव पुत्र राम सूत, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम तोलवा, थाना धानापुर, जनपद चंदौली।
. शाहिद अली पुत्र मोहम्मद अली, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम शोभापुर, थाना लालगंज, जनपद बस्ती।
के रहने वाले हैं |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आई। मुख्य अभियुक्त हनुमान यादव ने बताया कि वे लोग बिहार, उड़ीसा, झारखंड व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से गांजा लाकर पूर्वांचल और अन्य हिस्सों में सप्लाई करते थे। यह तस्करी पिछले 6 वर्षों से चल रही थी। अभियुक्तों ने बताया कि उनका उद्देश्य अवैध धन अर्जन कर भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त करना था। वे अपने गिरोह के माध्यम से युवाओं को जोड़कर इस नेटवर्क को फैलाते थे।
पुलिस द्वारा उनके अवैध कमाई के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को जप्त करने के लिए विधिक कार्यवाही करेगी |
गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई पहले से ही गंभीर अपराधों में वांछित हैं। हनुमान यादव पर एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। सूरज पर भी NDPS व Arms Act के तहत पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के लगभग 30 लोग पुलिस के रडार पर हैं तथा इस तरह अवैध नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी |
उन्होंने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 नगद इनाम देने की भी घोषणा की |
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज, प्रभारी स्वाट टीम बस्ती, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल एवं चालक शामिल थे, जिन्होंने साहस और सतर्कता से कार्रवाई को सफल बनाया।
जनपद बस्ती पुलिस की इस सफलता को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक अहम कदम माना जा रहा है। इस कार्रवाई से तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा और युवाओं को नशे के जाल से बचाने में भी मदद मिलेगी।
NGV PRAKASH NEWS

